
जयपुर (एआर लाइव न्यूज)। जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB trap) ने सोमवार को में क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय (केंद्र सरकार) के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को 6 हजार रिश्वत (Social Security Officer arrested taking bribe) लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने पेंशन, पीपीएफ और ईडीएलआई की राशि का भुगतान करने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी महानिदेशक (कार्यवाहक) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी चूरू इकाई को शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार उसके दिवंगत पिता के पेंशन, पीएफ और ईडीएलआई की राशि का भुगतान जल्द करने के बदले क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त कार्यालय का सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास मीना 8 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी (ACB) चूरू के उपाधीक्षक शब्बीर खान ने शिकायत का सत्यापन किया। जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की। जिसके तहत परिवादी ने आरोपी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी विकास मीना को रिश्वत की राशि देने के लिए कॉल किया। आरोपी ने परिवादी को जयपुर स्थित अपने कार्यालय के बाहर बुलाया। परिवादी ने जैसे ही विकास मीना को रिश्वत के 6 हजार रुपए दिए। तभी एसीबी टीम ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.