कोविड-19 संबंधित तय प्रोटोकॉल की पालना करने की सलाह दी
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एडवायजरी जारी कर लोगों से कोविड के लिए तय किए गए प्रोटोकॉल की पालना की सलाह दी है। मंत्रालय ने अपील की है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाते समय मास्क का उपयोग करें और खांसते-छींकते समय नाक-मुंह किसी कपड़े से ढक लें। हाथों को बार-बार धोकर स्वच्छ रखें।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 27 मार्च राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों से संबंधित मॉक ड्रिल करने संबंधी जानकारी दी जाएगी, ताकि राज्यों में तय तारीख पर मॉक ड्रिल हो सके।
10 और 11 अप्रेल को होगी मॉक ड्रिल
कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश और जिले में की गयी तैयारियों का का जायजा लेने के लिए 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल होगी। मॉक ड्रिल में आईसीयू बेड, मेडिकल इक्विपमेंट्स, ऑक्सीजन और मैनपावर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।



