उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। जनरल सर्जरी से निकलने वाले स्टूडेंट्स ही सुपर स्पेशियलिटी और सब स्पेशियलिटी का चयन करते हैं, इसलिए जनरल सर्जरी में ट्रेनिंग और पढ़ाई में एडवांस प्रोग्राम की जरूरत है। अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के जनरल सर्जरी विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय ऑस्कॉन-2023 को संबोधित करते हुए यह बात मुख्य अतिथि डॉ. एफएस मेहता ने कही।
डॉक्टर मेहता ने कहा कि यूएस की तर्ज पर सुपर स्पेशियलिटी और सब स्पेशियलिटी का पुनःनिर्माण करना होगा। इनके ट्रेनिंग और टीचिंग प्रोग्राम पर पुनः विचार करना होगा। इन सभी की जन्मदाता जनरल सर्जरी है। पहले इमरजेंसी में कोई सर्जरी नहीं होती थी और यह उपलब्धि है कि अब इमरजेंसी सर्जरी भी विभाग बन गया है। इस तरह के कार्यक्रम हर साल होने चाहिए ताकि तकनीक व इलाज के तरीके सांझा हो सके।

विभिन्न विषयों पर हुए सेशन में पीजी स्टूडेंट्स ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से पूछे सवाल
ऑस्कॉन में पोस्टर प्रदर्शनी, पेपर प्रेजेटेशन सहित विविध कार्यक्रम हुए जिसमें अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के अलावा उदयपुर के आरएनटी, गीतांजलि, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, अनंता मेडिकल कॉलेज से पीजी कर रहे छात्र छात्राएं, रेजीडेंट और वरिष्ठ सर्जन ने भाग लिया।
कार्यक्रम को बतौर अतिथि संबोधित करते हुए एम्स के पैटर्न एवं वरिष्ठ कॉिर्डयोलॉजिस्ट डॉ. एसके कौशिक ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि मेरे साथी, मेरे टीचर्स और मेरे स्टूडेंट्स यहां एक साथ मौजूद है। यहीं संबंध सालों सालों तक चलता आया है और ऐसे मंच पर गौरवांवित महसूस करते है कि एक सफल सर्जन के रूप में टीचर अपने स्टूडेंट्स को देखते है। कार्यक्रम को डीन डॉ. एमएम मंगल, एम्स के डीन डॉ. विनय जोशी और डॉ. एसपी गुप्ता ने भी संबोधित किया।
पीजी स्टूडेंट्स के साथ सर्जरी की अत्याधुनिक तकनीक साझा की गयीं
अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के ग्रुप डायरेक्टर डॉ आनंद झा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न विषयों पर सेशन आयोजित किए गए जिसमें सर्जरी की अत्याधुनिक तकनीक सांझा की गई और उससे संबंधित प्रश्न पूछे गए। इस दौरान पेपर प्रजेंटशन और क्विज प्रतियोगिता हुई। इसमें डॉ. कोनार्क प्रथम और डॉ. आशुतोष द्वितीय रहे। कार्यक्रम में अतिथियों का डॉ. गरिमा मेहता, डॉ. शिवराज, डॉ. ओझा, डॉ. राजश, डॉ. अश्विन ने स्वागत किया। संचालन डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. गरिमा तिवारी ने किया।
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।



