
चंडीगढ़,(एआर लाइव न्यूज)। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA On Amritpal singh) लगा दिया गया है। पंजाब पुलिस एनआईए के साथ मिलकर अमृतपाल सिंह की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर और संबंधित लोगों के बैंक खातों को सीज कर दिया है और जांच कर रही है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि पंजाब में शांति, सौहार्द में खलल डालने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पंजाब की शांति एवं सौहार्द और देश की प्रगति हमारी प्राथमिकता है। हम देश के खिलाफ काम करने वाली किसी भी ताकत को नहीं बख्शेंगे।

मुख्य करीबियों को दक्षिण भारत के राज्यों की जेलों में भेज रहे
अधिकारियों के अनुसार, वारिस पंजाब दे के खातों को संभालने में अमृतपाल का चाचा हरजीत सिंह उसकी मदद करता है। हरजीत सिंह उन पांच लोगों में शामिल है, जिन पर एनएसए लगाया गया है। पंजाब पुलिस और एनआईए अमृतपाल सिंह के करीबियों को गिरफ्तार कर पंजाब की जेलों में नहीं रख रहें हैं, बल्कि ज्यादातर को दक्षिण भारत के राज्यों की हाई सिक्योरिटी जेलों में भेज दिया गया हैं पुलिस का कहना है कि इसके पीछे मकसद है कि अमृतपाल के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दिया जाए।