
नागौर (एआर लाइव न्यूज)। एसीबी ने सोमवार को जिले में बड़ी कार्रवाई करते राजस्व पटवारी को दो लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पटवारी ने खरीदी गई जमीन का नामांकन खुलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में सत्यापन के बाद सोमवार को यह कार्रवाई की है। एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर बड़ी खाटू पदस्थापित पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल को फंसाते हुए गिरफ्तार किया गया.
खरीदार के नाम भूमि ट्रांसफर करने के बदले मांगी रिश्वत
एसीबी अपर महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी (अतिरिक्त प्रभार महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की नागौर इकाई को शिकायत मिली थी। जिसके अनुसार हलका खाटू कलां (बड़ी खाटू), तहसील जयाल में पदस्थापित पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल द्वारा शिकायतकर्ता से खरीदी गई जमीन का नामांकन खुलवाने के एवज में 2 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और नहीं देने पर परेशान कर रहा है।
उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर एसीबी नागौर इकाई की पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में एसीबी अजमेर समीर कुमार सिंह और उनकी टीम ने सोमवार को ट्रैप कार्रवाई का आयोजन किया। जैसे ही शिकायतकर्ता ने खाटू कलां निवासी ओमप्रकाश मेघवाल पुत्र धर्मराम को 2 लाख 25 हजार रुपये दिए , इसी समय वहां मौजूद एसीबी टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।