
तेज हवाएं भी चल सकती
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में बे मौसम हो रही बारिश के क्रम पर सोमवार को विराम लगा। शहर में हालांकि अभी भी बादल छाए हुए है, लेकिन बारिश पर फिलहाल ब्रेक लगने से किसानों ने राहत की सांस ली है।
उदयपुर शहर में सोमवार को भी सुबह से बादल छाए रहे। इन दिनों रूक-रूक कर बारिश का क्रम रहने से उदयपुर में गर्मी का असर कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में जो मौसम तंत्र बना हुआ है 21-22 मार्च को इस तंत्र का प्रभाव कम होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होगी। इस दौरान ज्यादातर स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार 23-24 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तथा पुनः 23 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी बारिश व ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
किसानों की चिंता फिर बढ़ सकती
मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान से किसानों की चिंता फिर बढ़ सकती है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के श्रीमहावीरजी (करौली) में सबसे अधिक 7 मिलीमीटर बारिश हुई। उदयपुर संभाग में देवगढ़, रेलमगरा (राजसमंद) 2, भैंसरोडगढ़ 2, चित्तौड़, बेगू व कपासन (चितौड़गढ़) 1, वल्लभनगर, गोगुन्दा (उदयपुर) में 1 मिलीमीटर बारिश हुई।

डिसक्लेमर:एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।