
उदयपुर। खांसी और तेज बुखार के बाद बोलने और चलने में लड़खड़ाहट की शिकायत लेकर भर्ती हुए युवक का जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी विभाग में इलाज किया गया। युवक को पांच दिन के उपचार के बाद पहले जैसा स्वस्थ किया गया।
ग्रुप डायरेक्टर डॉ. आनंद झा ने बताया कि सुमेरपुर निवासी हिमांशु (20) को सप्ताहभर पहले खांसी और तेज बुखार की शिकायत हुई थी। उसके बाद से उन्हें बोलने में लड़खड़ाहट होने लगी और धीरे-धीरे चलने में भी लड़खड़ाने लगे थे। परिजन उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले गए, जहां कोई फर्क नहीं पड़ा और स्थिति बिगड़ती चली गई। इस पर उन्हें उच्च स्तरीय इलाज के लिए रैफर किया गया।
पांच दिन पहले परिजन उन्हें रात करीब 1 बजे जीबीएच अमेरिकन हॉस्पीटल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। यहां न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. पंकज तापड़िया ने पहुंचकर जांच की। इसमें पाया गया कि इन्हें जो रोग हुआ है वह वायरस इंफेक्शन में हुआ है। इसे मेडिकल साइंस में एक्यूट डीमाइलीमेटिंग एनसिफेलोमायलाइटिस कहा जाता है। युवक को शुरूआती दो दिन आईसीयू में रखकर रोग को बढ़ने से रोका गया। उसके बाद अगले तीन दिन वार्ड में रखकर इलाज देते हुए पहले जैसी सामान्य स्थिति में लाया गया। पांच दिन के उपचार में मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने पर शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : दुर्लभ बीमारी का जीबीएच जनरल हॉस्पिटल में सफल उपचार
डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News) से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।