
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ सहित राजस्थान के कई जिलों में शनिवार को भी बारिश का दौर बना रहा। उदयपुर शहर सहित कुछ जगह बारिश के साथ ओले भी गिरे (udaipur me ole gire)। मौसम में आए इस बदलाव और बे मौसम हो रही बारिश से किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 20 मार्च को उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में तीव्र मेघगर्जन, आंधी और बारिश में बढ़ोतरी होगी। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
उदयपुर शहर में दोपहर करीब डेढ़ बजे मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। उसके बाद बादलों की सक्रियता और बढ़ी। दोपहर पौने दो बजे बारिश के साथ कुछ देर तक ओले भी गिरे। इसी बीच दोपहर सवा दो बजे बारिश ने फिर जोर पकड़ा और कई क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम दर्जें की बारिश हुई। बीती रात प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल ऐसे बरसे मानों सीजन की बारिश हो रही है। तेज बारिश से छोटे नालों में पानी का बहाव शुरू हो गया। वीडियो देखें :-
24 घंटे में करौली के सपोटरा में 64 मिलीमीटर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सबसे अधिक 64 मिलीमीटर बारिश करौली जिले के सपोटरा में हुई। जयपुर के जमवा रामगढ़ में 55, धौलपुर 36, करौली के मंडरायल में 31, सरमथुरा धौलपुर 28, गंगापुर 28, राजाखेड़ा 25, करौली 21, उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में 16, सराड़ा 11, गोगुंदा 9, सलूंबर 9, राजसमंद जिले के रेलमगरा में 11, राजसमंद 8, आमेट 9, चित्तौड़ के बेगू में 9, डूंगला व गंगरार 8, बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 8, सल्लोपट में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।

बे-मौसम बारिश से किसानों की चिंता नहीं हो रही कम
बे-मौसम की इस बारिश ने किसानों को सबसे ज्यादा परेशान कर रखा है। बारिश और जगह-जगह ओले भी गिरने से किसानों को सबसे ज्यादा चिंता गेहूं की फसल खराब होने को लेकर हो रही है। कुछ किसान गेहूं की फसल को काट चुके है और खेतों में पड़ी इस फसल को ज्यादा नुकसान होने की चिंता बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : उदयपुर के ये गांव अभावग्रस्त घोषित

डिसक्लेमर: एआर लाइव न्यूज(AR Live News)से मिलते-जुलते नामों से रहें सावधान, उनका एआर लाइव न्यूज से कोई संबंध नहीं है। एआर लाइव न्यूज के संबंध में कोई भी बात करने के लिए पत्रकार लकी जैन (9887071584) और पत्रकार देवेन्द्र शर्मा (9672982063) ही अधिकृत हैं।