
करौली,(एआर लाइव न्यूज)। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैलादेवी दर्शन करने जा रहे 17 श्रद्धालु शनिवार को चंबल नदी में बह गए। हादसे में 3 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 4 लापता है (pilgrims falls into chambal river)। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के श्रद्धालुओं का दल कैला देवी दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकला था।
करौली के मंडरायल में श्रद्धालुओं का दल चंबल के रोधई घाट पर पानी से होकर निकल रहा था, तभी अचानक पानी के तेज बहाव में पैर फिसलने से पदयात्री चंबल नदी में गिर गए। हादसे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया है।
श्रद्धालुओं के चंबल में गिरने की सूचना पर तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों सहित एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। बचाव दल ने ग्रामीणों की मदद से 10 श्रद्धालुओं को तो सुरक्षित निकाल कर बचा लिया है, लेकिन 3 लोगों की चंबल में डूबने से मौत हो गयी, जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 4 श्रद्धालु लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी तलाश जारी है।
