उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने (acb action in dungarpur) शुक्रवार सुबह डूंगरपुर के सदर थाने की देवल चौकी के हेडकांस्टेबल ईश्वरलाल खराड़ी को 6 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हेडकांस्टेबल सदर थाने में दर्ज हुए मारपीट के एक मामले में आरोपी नहीं बनाने और केस को हल्का करने की एवज में यह राशि परिवादी से ले रहा था।
डूंगरपुर एसीबी डीएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि देवल तहसील निवासी थावर चंद और गट्टू कोटेड ने एसीबी में शिकायत की थी कि सदर थाने की देवल चौकी हेडकांस्टेबल ईश्वर लाल खराड़ी 10 हजार रूपए रिश्वत मांग रहे हैं। परिवादी और सहपरिवादी ने शिकायत में बताया कि उनके भतीजे विशाल, करण पुत्र रविशंकर सहित विष्णु, हार्दिक और लोकेश के खिलाफ सदर थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।
इस मामले में हेडकांस्टेबल ईश्वरलाल ने विशाल और करण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, लेकिन अब हेडकांस्टेबल ईश्वरलाल इसी मामले में अन्य लड़कों को गिरफ्तार नहीं करने, केस हल्का करने, केस में दो मोटरसाईकिल जब्त नहीं करने और जब्तशुदा मोबाइल व सोने की कान की बूटी देने की एवज में 10000 रूपए रिश्वत मांग रहा है।
सुबह-सुबह पुलिस चौकी पर ही हो गया ट्रेप
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया तो हेडकांस्टेबल ईश्वरलाल द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई, एसीबी सत्यापन के दौरान परिवादी ने जब हेडकांस्टेबल ईश्वरलाल से काफी निवेदन किया तो वह 6 हजार रूपए रिश्वत राशि में तैयार हो गया। इस पर आज एसीबी टीम ट्रेप कार्यवाही की। सुबह परिवादी देवल चौकी पहुंचा, वहां जैसे ही हेडकांस्टेबल ईश्वरलाल ने परिवादी से 6000 रूपए रिश्वत राशि वसूली, एसीबी ने उसे रंगे हाथों धरदबोच लिया।
कार्यवाही करने वाली टीम : यह कार्यवाही एएसआई नारायण लाल, हेडकांस्टेबल अख्तर खां, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, बाबूलाल, वीर विक्रम सिंह और महेन्द्र सिंह की टीम ने की है।