एआर लाइव न्यूज। अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉक्टर अरविंदर सिंह इंटरनेशनल बोर्ड ऑफ कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी एंड एस्थेटिक्स, लंदन (यूके) के चेयरमैन बन गए हैं। डॉ. अरविंदर सिंह (dr. Arvinder Singh) ने बताया कि यह बोर्ड भारत तथा विदेश में कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजी व एस्थेटिक्स के क्षेत्र में डिप्लोमा व सर्टिफिकेट्स प्रदान करेगा। इस बोर्ड में देश-विदेश के डर्मेटोलॉजिस्ट, प्लास्टिक सर्जन, गायनोकोलोजिस्ट व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट शामिल हैं।
डॉ. सिंह ने बताया कि इस बोर्ड में कॉस्मेटोलॉजी ट्रेनिंग के अवसर उपलब्ध होंगे। यह ट्रेनिंग्स ऑनलाइन, क्लासरूम तथा हैंड्स ऑन प्रैक्टिकल में उपलब्ध होगी। खासबात यह है कि अभी तक यह कोर्सेज इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर 8 से 10 लाख रूपए में उपलब्ध थे, लेकिन अब डॉ. अरविंदर सिंह इन्हीं कोर्सेज को एशिया में काफी कम दरों पर उपलब्ध कराएंगे। इन कोर्सेज की मदद से रोजगार तथा स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : नॉर्थ इंडिया का पहला क्लीनिकल कॉस्मेटिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट