बाराबंकी,(एआर लाइव न्यूज)। उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने गुम हुए मोबाइल की रिकवरी कर सोमवार को उनके मालिकों को सुपुर्द किए। मोबाइल टीम ने 60 मोबाइल टीम को बरामद किया है। एसपी दिनेश कुमार ने बताया कि इस कार्य में सर्विलांस सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंकित त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही है।
एसपी ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया और अभियान स्तर पर कार्य शुरू किया। सर्विलांस सेल की मोबाइल रिकवरी टीम ने 60 मल्टी मीडिया मोबाइल बरामद किए। बरामद किए गए मोबाइल सेटों की कुल कीमत करीब बारह लाख रूपए आंकी जा रही है। सोमवार को पुलिस लाइंस सभागार में एसपी ने मोबाइल मालिकों को बुलाया और उनके खोए हुए मोबाइल सुपुर्द कर नए साल की शुरूआत में पुलिस की तरफ से अनूठा तोहफा दिया है।
इस अवसर पर प्रभारी सर्विलांस सेल के उपनिरिक्षक अंकित त्रिपाठी, रमाकान्त भारतीय, हेड कान्सटेबल चन्द्र प्रकाश यादव, जितेन्द्र वर्मा, मजहर अहमद, जुबैर अहमद खान, अनुज कुमार, कान्सटेबल जरनैल सिंह, सुधाकर सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र कुमार दिव्यांश यादव मौजूद रहे।