नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.5 ने भारत में एंट्री ले ली है। गुजरात निवासी एक व्यक्ति में कोरोना के इस वैरिएंट की पुष्टि हुई है। कोरोना का यही वैरिएंट अमेरिका में कहर बरपा रहा है। corona new variant xbb.1.5 first case found in india
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सीडीसी के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में वर्तमान समय में 40 फीसदी से अधिक संक्रमितों में कोरोना के इसी वैरिएंट की पुष्टि हो रही है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक के सभी वैरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक है और काफी ज्यादा घातक हो सकता है। ऐसे में इसकी भारत में पुष्टि होना चिंताजनक है।
अमेरिका के कई शहरों में इस वैरिएंट के कारण स्थिति खराब हो रही है। शोधकर्ताओं की टीम ने पाया है कि XBB.1.5 अन्य वैरिएंट्स की तुलना में अधिक आसानी से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देने में भी सफल हो रहा है। यह वैरिएंट इसकी फैमिली के अन्य के सदस्यों से अलग है, इसमें एक अतिरिक्त म्यूटेशन देखा जा रहा है। यह अधिक संक्रामक होने के साथ शरीर में तेजी से बढ़कर गंभीर रोग विकसित कर सकता है।
यह भी पढ़ें : इन छह देशों से भारत आने वाले यात्रियों के लिए RTPCR टेस्ट अनिवार्य