विकास कुमार सोनी, गोण्डा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के बाजार में अस्पताल के निकट अज्ञात वाहन में लगा नुकीला रोड पीछे चल रहा बाइक सवार के गले में घुस गया। हादसे में बाइक सवार युवक की गला कटने से मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि हादसे में बाइक सवार इंदिरा नगर लखनऊ निवासी अजय सिंह 35 पुत्र इंद्रजीत सिंह की मौत हुई है। अजय बाइक से गोण्डा की तरफ जा रहा था। वजीर गंज कस्बा के पास सामने से आ रहे बैट्री रिक्शा को बचाने के दौरान युवक के गले में आगे चल रहे अन्य वाहन के पीछे लगे नुकीले रॉड घुस गए। इससे युवक की मौके पर भी दर्दनाक मौत हो गयी। स्थानीय लोगों को उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।