
विकास कुमार सोनी, गोण्डा। गोंडा के इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र में एक स्कूल में बेहद रोचक मामला सामने आया है। विभाग ने स्कूल को बिजली का कनेक्शन तो दिया नहीं, लेकिन बिल भेज दिया। जब स्कूल प्रबंधन को बिल मिला तो वे भी हैरान हो गए कि बिना कनेक्शन के बिल कैसे आ गया।
जानकारी के अनुसार इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के उजार पुरवा प्राथमिक विद्यालय का प्रबंधन बिजली बिल पाकर हैरान है। इस स्कूल में बिजली का कनेक्शन तो दूर की बात है, विद्युत लाइन तक नहीं है। लेकिन बिल भेज दिया गया है। बताया गया कि प्राथमिक स्कूल में बिजली कनेक्शन के लिए विभाग में आवेदन किया था। विद्युत विभाग ने परिषदीय स्कूल पर आवेदन के महीनों बीतने के बाद भी कनेक्शन देने में कोई दिलचस्पी नहीं ली। लेकिन महकमे के रजिस्टर में गांव उजारपुरवा के स्कूल में लाइन चालू कर दी गई।
बिजली विभाग द्वारा जारी की गई सूची क्रम 336 पर अंकित है, जिसका कनेक्शन संख्या 710660 और खाता संख्या 732200725711 बताया है। इसी के आधार पर जब गांव के बिना कनेक्शन वाले स्कूल पर बिजली का बिल पहुंचा तो सभी शिक्षक व प्रधानाध्यापक हैरान हो गए।
प्रधानाध्यापक राकेश कुमार यादव ने बताया कि स्कूल में बल्ब भी नहीं जले और बिल आ गया। इस संबंध में स्कूल प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग को सूचित किया है। शिक्षा विभाग की ओर से बिजली विभाग से पत्राचार किया जा रहा है।
धानेपुर के विद्युत उपखंड अधिकारी पीयूष सिंह ने कहा कि मामले की जांचकर निराकरण किया जाएगा।
हिन्दुस्तान जिंक के खनिज अन्वेषण और संसाधन पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। हिंदुस्तान…
नौकरानी के मैसेज पर उसका भाई गिरोह के साथियों के साथ लूट करने घुसा था…
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
This website uses cookies.