डूंगरपुर,(एआर लाइव न्यूज)। डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र के गड़ा गोकुल गांव में गुरूवार रात दो बाइक भीड़ंत हादसे में दंपत्ति सहित तीन की मौत हो गयी। वहीं हादसे में मृतक दंपत्ति की दो मासूम बेटियों सहित चार लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में डोलवरिया ओडा आंतरी निवासी दंपत्ति गोवर्धन रोत पुत्र मोहन, उसकी पत्नी रेखा रोत और रखोडिया निवासी प्रवीण पुत्र कालू डिंडोरकी भी मौत हुई है। वहीं दंपत्ति गोवर्धन-रेखा की बेटियां 3 साल की बेटी ईशिका और 2 साल की बेटी चारु, दूसरी बाइक पर बैठी रेखा डामोर सहित चार लोग घायल हैं।
जानकारी के अनुसार डोलवरिया ओडा आंतरी निवासी गोवर्धन रोत, पत्नी रेखा और दो बेटियों के साथ बाइक पर उसके गांव से ससुराल गड़ागोकुल जा रहा था। वहीं प्रवीण डिंडोर, रेखा डामोर और एक अन्य व्यक्ति भी बाइक से रखोडिया से गंधवा जा रहे थे। गड़ा गोकुल गांव के पास लिमड़ी बस स्टैंड के पास दोनों बाइक अचानक आमने-सामने आने से टकरा गयीं।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में प्रवीण डिंडोर की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं गोवर्धन रोत और उसकी पत्नी रेखा ने हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।