शपथ ग्रहण की तैयारियां तेज
अहमदाबाद,(एआर लाइव न्यूज)। गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद शनिवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। ऐसे में एक बार फिर गुजरात सरकार की कमान पटेल के हाथ में आनी तय हो गया हैं।
विधायक दल की बैठक में भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर गुजरात में सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद थे। पटेल का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया हैं और सभी की निगाहें पटेल मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों पर जा टिकी हैैं। इस बार उम्मीद की जा रही हैं कि मंत्रिमंडल में युवा विधायकों को भी आशानुरूप मौका दिया जा सकता हैं।
12 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण
भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भी मौजूद रहने का कार्यक्रम हैं। इस बार के चुनाव में गुजरात में भाजपा ने 182 सीटों में से 156 सीटें जीती हैं। इस कारण भाजपा में और ज्यादा उत्साह का माहौल बना हुआ हैं।