788 प्रत्याशियों का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में हुआ कैद
अहमदाबाद(एआर लाइव न्यूज)। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में गुरुवार को कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर मतदान हुआ। इसमें शाम पांच बजे तक करीब 57 प्रतिशत वोटिंग हुई। पहले चरण में हुए चुनाव में 89 सीटों पर कुल 788 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे,इनमें क्रिकेटररवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ज डेजा भी शामिल है।
इन सभी का राजनीतिक भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। अब सभी की नजरें आठ दिसंबर को होने वाली मतगणना और चुनाव परिणाम पर टिक गई है।
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे शुरू हुई वोटिंग
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार सुबह आठ बजे वोटिंग शुरू हुई। शुरूआती दौर में मतदान काफी धीमा नजर आया, लेकिन धीरे धीरे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारे लगना शुरू हुई। इससे शाम होते होते मतदान प्रतिशत करीब 57 प्रतिशत पर जा पहुंचा। पहले चरण के चुनाव के चलते सौराष्ट्र, कच्छ सहित दक्षिणी गुजरात के हिस्सों में दिन भर राजनीतिक माहौल बना रहा। दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा।