सूरत (एआर लाइव न्यूज)। स्टेटिक सर्विलांस टीम ने मंगलवार देर रात महिधरपुरा इलाके से एक कार से 75 लाख रुपये नकद बरामद किए। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया, जबकि एक व्यक्ति फरार हो गया। टीम ने आयकर विभाग को भी मामले की जानकारी दी।
कार से मिले राहुल गांधी की सूरत रैली के पर्चे
बुधवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपनीय सूत्रों ने कुछ लोगों द्वारा एक कार से आर.आर. अंगदिया पेढ़ी से 75 लाख रुपये नकद लेकर लौटने की सूचना दी। जिस पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने मंगलवार रात की महिधरपुरा इलाके के जदाखाड़ी मोहल्ले से रंगरेज टावर के पास खड़ी महाराष्ट्र नंबर कार की तलाशी लेने पर 75 लाख रुपये नकद बरामद किये। कार सवार तीन लोगों में से टीम ने उदय गुर्जर और मोहम्मद फैज को हिरासत में ले लिया, जबकि तीसरा संदीप भागने में सफल रहा।
टीम को तलाशी के दौरान कार से राहुल गांधी की सूरत की रैली के पर्चे व एआईसीसी सचिव और कांग्रेस के दक्षिण गुजरात क्षेत्र के प्रभारी बी.एम. संदीप के नाम का एक वीआईपी कार पास भी मिला।