उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर एसीबी टीम ने शुक्रवार को सवीना पटवारी अभिलाषा जैन को 5000 रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी यह राशि परिवादी से भूखंड का मौका-पर्चा बनाने की एवज में ले रही थी और खासबात है कि रिश्वत राशि के 5000 रूपए वह पहले भी परिवादी से वसूल चुकी थी।
एसीबी ने बताया कि परिवादी लकड़वास निवासी दीपक लौहार ने एसीबी कार्यालय पर सवीना पटवारी अभिलाषा जैन के 20000 रूपए रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। परिवादी ने शिकायत में बताया था कि उसके मामा जी की जमीन है, इस जमीन का सवीना पटवारी से मौका पर्चा बनवाना है। मौका-पर्चा बनाने की एवज में सवीना पटवार मंडल पर तैनात पटवारी अभिलाषा जैन 20 हजार रूपए रिश्वत मांग रही है।
एसीबी ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान ही पटवारी अभिलाषा जैन ने परिवादी से 5000 रूपए एडवांस में ले लिए। रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर शुक्रवार को एसीबी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम टीम सवीना पटवार मंडल पहुंची।
पटवारी अभिलाषा जैन ने आज परिवादी को रिश्वत की बची हुई राशि लेकर पटवार मंडल कार्यालय ही बुला लिया था। परिवादी से पटवारी अभिलाषा जैन ने जैसे ही रिश्वत राशि के 5000 रूपए प्राप्त किए, एसीबी ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह पटवारी करीब 1 साल से सवीना में थी और कई लोग इसकी रिश्वत की मांग से परेशान थे।