नवनिर्वाचित अध्यक्ष खड़गे करेंगे नयी नियुक्तियां
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनते ही महासचिव व राजस्थान के प्रभारी अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया है। अजय माकन के साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमेटी सीडब्ल्यूसी के सदस्यों, महासचिवों और प्रभारियों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के सभी नियुक्तियां नए सिरे से करेंगे।
राष्ट्रीय स्तर सहित प्रदेश में सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा, पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, गुजरात प्रभारी रघु शर्मा, प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह ने भी नए कांग्रेस अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप दिया है। पदाधिकारियों के इस्तीफों के साथ ही अब नयी नियुक्तियों को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं।