Home

गहलोत की गुगली….नहीं लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव,दिल्ली में रखी दिल की बात, सोनिया गांधी से की मुलाकात

उदयपुर (एआर लाइव न्यूज)। तमाम अटकलों के बीच अशोक गहलोत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं लडऩे का एलान कर दिया हैं। गहलोत ने गुरुवार को नई दिल्ली में सोनिया गांधी के मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में यह एलान किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने से जुड़े मीडिया के सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह फैसला मैं नहीं करूंगा। यह फैसला सोनिया गांधी करेगी।

सीधे तौर पर यह गहलोत की राजनीतिक गुगली कही जा सकती हैं। क्योंकि गहलोत पहले तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लडऩे फ्रंटफुट पर आए, लेकिन जैसे ही उनको यह आभास हुआ कि अध्यक्ष बनते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी सचिन पायलट के नाम होने वाली है और इसकी नई दिल्ली में व्यू रचना भी तैयार की जा चुकी हैं। सचिन पायलट वह नाम है तो आज की तारीख में अशोक गहलोत को फूटी आंख भी नहीं सुहा रहा हैं।

गहलोत को यह आभास भी हो गया था कि एक बार पायलट मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर काबिज हो गए तो पायलट की राजनीतिक जड़े हिलाना मुश्किल ही नहीं असंभव हो जाएगा। इससे गहलोत की अभी जो मजबूत टीम हैं वह भी आने वाले समय में ताश के पत्तों की तरह बिखर सकती हैं। कहीं न कहीं इसी आभास को भांपते हुए गहलोत ने राजस्थान की धरती पर ही राजनीतिक मैच खेलना जारी रखने का तय करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की दौड़ से अपने आप को बाहर करने का एलान कर दिया।

नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में यह बोले गहलोत

  • सोनिया गांधी के साथ बैठकर पूरी बात की हैं। कांग्रेस ने मेरे ऊपर हमेशा विश्वास किया हैं और मैने वफादार सिपाही की तरह काम किया। मैं केंद्रीय मंत्री बना, कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना,एआईसीसी का महामंत्री बना और सोनिया गांधी के आशीर्वाद से तीसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बना हुं। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने जो फैसला किया उसे मैं भूल नहीं सकता।
  • गहलोत ने हाल ही में राजस्थान में घटित राजनीतिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना ने हम सबको हिलाकर रख दिया। इस घटना से मुझे जो दुख हैं वह मैं ही जान सकता हुँ। क्योंंकि पूरे देश में यह मैसेज चला गया जैसे कि मैं मुख्यमंत्री बना रहा हूं। इसलिए यह सब कुछ हो रहा हैं। मैने सोनिया गांधी से भी माफी मांगी हैं कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि चाहे कोई भी फैसला करना हो हम एक लाइन का प्रस्ताव पास करते हैं। दूर्भाग्य से हमारे यहां उस वक्त ऐसी स्थिति बन गई कि वह प्रस्ताव पास नहीं हो पाया।
  • गहलोत ने कहा कि क्योंकि मैं वहां सीनियर लीडर भी हूं और मुख्यमंत्री भी फिर भी मैं उस प्रस्ताव को पास नहीं करवा पाया। कारण चाहे कुछ भी रहे होंगे, मेरी जवाबदेही है कि एक मुख्यमंत्री होने के बावजूद में एक लाइन का प्रस्ताव जो हमारी परंपरा है पहली बार उस परंपरा अनुसार प्रस्ताव पास नहीं हो पाया। इस बात का दुख मुझे हमेशा जिंदगी भर रहेगा। मैने सोनिया गांधी से भी सॉरी फील कीया है कि मैं उस काम(एक लाइन का प्रस्ताव) में कामयाब नहीं रहा।
  • गहलोत ने कहा कि मैं राहुल गांधी से कोच्चि जाकर मिला और आग्रह किया कि वे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़े लेकिन तैयार नहीं हुए। उन्होंने मेरा आग्रह अस्वीकार किया तो मैने कहा था कि सब की भावना है, कार्यकर्ताओं, नेताओं की तो मैं अध्यक्ष का चुनाव लड़ूंगा, लेकिन चुकी अब कल परसों जो घटना हुई हैं और मेरी जवाबदेही थी कि वह प्रस्ताव पास होता, प्रस्ताव पास नहीं हो पाया । तो मैने तय किया है अब मैं इस माहौल के अंदर चुनाव नहीं लडूंगा। यह मेरा फैसला है। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर बने रहने से जुड़े मीडिया के सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह फैसला मैं नहीं करूंगा। यह फैसला सोनिया गांधी करेगी

Devendra Sharma

Recent Posts

7 लाख की रिश्वत लेता रेवेन्यू इंस्पेक्टर गिरफ्तार

10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…

7 hours ago

बिहार में एनडीए सरकार : तेजस्वी को भी ले डूबी कांग्रेस

एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…

8 hours ago

बाल दिवस स्पेशलः क्रिकेट मैच में निराश्रित बालकों ने लगाए चौके-छक्के

उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…

9 hours ago

IITF 2025 में हिन्दुस्तान जिंक के विश्व-स्तरीय ऑपरेशंस का वर्चुअल अनुभव कर सकेंगे विजिटर्स

जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…

9 hours ago

पंचायत और निकाय चुनाव 15 अप्रैल 2026 तक करवाओ: हाईकोर्ट ने दिए आदेश

परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा  जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…

10 hours ago

Technology, Modern Life, and the Path to Balance – Dr. Subodh Agarwal

by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…

12 hours ago