उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। अर्थ डायग्नोस्टिक्स दक्षिण राजस्थान का ऐसा पहला डायग्नोस्टिक सेंटर बन गया है, जो न सिर्फ NABL, बल्कि NABH सर्टिफाइड भी है। अर्थ डायग्नोस्टिक्स ने भारत की शीर्ष क्वालिटी आर्गेनाइजेशन NABL (National Accreditation Board for Testing and Calibration Laboratories) व NABH (National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers) से प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
अर्थ डायग्नोस्टिक्स के निदेशक डॉ.अरविंदर सिंह ने बताया कि यह प्रमाणपत्र मरीजों की क्वालिटी जांच रिपोर्ट, उत्कृष्ट मैनेजमेंट व मरीजों की संतुष्टता के आधार पर प्रदान किया गया।
संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने अर्थ डायग्नोस्टिक्स के निदेशक को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और क्वालिटी रिपोर्ट्स व उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बधाई दी। अर्थ ने अपनी क्वालिटी सेवाओं के लिए विभिन्न क्षेत्रों से प्रमाणपत्र तथा अवार्ड प्राप्त किए हैं। इस अवसर पर अर्थ के निदेशक डॉ.राजेंद्र कछावा, डॉ. खुर्शीद अहमद, सत्येन्द्र पंवार, प्रवीण शर्मा तथा डॉ.अरविंदर सिंह ने मौजूद रहे।