
उदयपुर। “डॉ. अरविंदर सिंह” के इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन, कॉस्मेटोलॉजी व लेजर को अब अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त हो गयी है। यूके के इंटरनेशनल एजुकेशन बोर्ड के डिपार्टमेंट ऑफ एस्थेटिक एंड कॉस्मेटोलॉजी और अमेरिका के इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन कॉस्मेटोलॉजी एंड लेजर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से अर्थ के इंस्टीट्यूट को मान्यता प्राप्त हुई है।
अर्थ ग्रुप के सीईओ डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि यह मान्यता इंस्टीट्यूट के अंतर्राष्ट्रीय मानकों व रोजगार परक स्तरों को ध्यान में रखते हुए दी गयी है। इस इंस्टीट्यूट से पास हुए स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कॉस्मेटिक क्षेत्र में पहचान व जॉब मिल सकेगी।
डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ एस्थेटिक मेडिसिन, कॉस्मेटोलॉजी व लेजर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त करने वाला उत्तरी भारत का पहला कॉस्मेटिक ट्रेनिंग सेंटर है। इसमें मेडिकल, पैरामेडिकल व नॉन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए विभिन्न कोर्सेज लॉन्च किए जाएंगे।
यह कोर्सेज दसवीं के स्टूडेंट्स से लेकर मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी होंगे और यहां से कोर्स करने के बाद स्टूडेंट अच्छे वेतन की जॉब पाने के साथ ही, आने वाले समय में खुद का क्लिनिकल कॉस्टमेटिक सेंटर भी डाल सकेंगे। डॉ. अरविंदर ने कहा कि आने वाले समय में सौंदर्य शास्त्र व क्लिनिकल कॉस्मेटोलॉजी में अपार संभावनाएं होंगी। इंस्टीट्यूट में यह कोर्सेज वर्चुअल व क्लारूम ट्रेनिंग के जरिए हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी तीन भाषाओं में कराए जाएंगे। अधिक जानकारी http://drarvindersingh.com वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।
10 लाख रूपए की रिश्वत की मांग कर परिवादी को कर रहा था परेशान उदयपुर,(एआर…
एआर लाइव न्यूज। बिहार में एनडीए 202 सीटों के साथ सरकार बहुमत के साथ बन…
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। बाल अधिकारिता विभाग उदयपुर की ओर से शुक्रवार को से राष्ट्रीय बाल…
जिंक, सिल्वर और इकोजेनन उत्पादों के साथ-साथ अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीक और एआर वीआर से दर्शक…
परिसीमन की प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी करने को कहा जयपुर,एआर लाइव न्यूज। राजस्थान हाईकोर्ट…
by Dr. Subodh Agarwal, IAS, Additional Chief Secretary, Govt. of Rajasthan There’s no denying it…
This website uses cookies.