उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर के डॉ.उत्पल कलाल की डॉक्यूमेंट्री फिल्म द 14 फेब्रुअरी एंड बियॉन्ड का अमेरिका के सबसे बड़े पॉप सम्मलेन सेन-डियेगो कॉमिक कोन इंटरनेशनल में 21 जुलाई को प्रीमियर होगा।
यह इवेंट विश्व में लोकप्रिय कलाओं का सबसे बड़ा उत्सव माना जाता है जहां डेढ़ लाख से ज्यादा अमेरिकन इस चार दिन के सम्मलेन में भाग लेते है। कॉमिक कोन इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल के कोर्डिनेटर एडम नीस ने बताया की डॉ.कलाल को उनकी फिल्म के प्रीमियर तथा पैनल टॉक के लिए कॉमिक कोन द्वारा केलिफोर्निआ में आमंत्रित किया गया है।
वैलेंटाइन डे की व्यावसायिक प्रकृति और इससे होने वाले मानसिक संकट को उजागर करती है
डॉ कलाल की यह डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म जो वैलेंटाइन डे की व्यावसायिक प्रकृति और इससे होने वाले मानसिक स्वास्थ्य संकट को उजागर करती है। कई अंतरास्ट्रीय पुरस्कार पहले भी जीत चुकी है जिसमें भारत सरकार के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का इंडियन पैनोरमा अवार्ड भी सम्मिलित है।
भारत और मेवाड़ के लिए गौरव की बात
फिल्म निर्देशक उत्पल कलाल ने बताया कि एक भारतीय फिल्मकार के लिए गौरव की बात है की इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर हमारी फिल्म को मौका मिला है तथा साथ ही फॉक्स एंटरटेनमेन्ट के टूबी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी फिल्म को अमेरिका, केनेडा और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज किया जा रहा है।