मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधीं अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर मम्मी-पापा बनने वाले हैं। आलिया ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर यह खुशी अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।
आलिया ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीर साझा की है, जिसमें वे बिस्तर पर लेटी हुई हैं और अल्ट्रा साउंड किया जा रहा है, वहीं पास में रणबीर कपूर बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा है कि हमारा बेबी जल्द आ रहा है। ये खुशखबरी सुनने के बाद से ही आलिया और रणबीर के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों ने बधाई संदेशों के साथ खुशी जाहिर की है।