उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाड़ा की टीम ने शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए डूंगरपुर के वेड रेंज के वनरक्षक वासुदेव खांट को तीन हजार रूपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी वनरक्षक परिवादी से लकड़ी काटने की मशीन को सील कर उसे जेल भेजने की धमकी देकर वसूली करना चाहता था।
एसीबी डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी के बांसवाड़ा कार्यालय पर वनरक्षक वासुदेव खांट के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि वनरक्षक वासुदेव खांट उसे जेल भेजने की धमकी दे रहा है और बोल रहा है कि वह उसकी लकड़ी काटने की मशीन को सील कर मुकदमा बनाकर उसे जेल भिजवा देगा। ऐसा नहीं करने की एवज में वह 5 हजार रूपए रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर आज शुक्रवार को एसीबी टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधोसिंह के नेतृत्व में डूंगरपुर गयी, जहां वेड फॉरेस्ट रेंज वनरक्षक वासुदेव खांट पुत्र रूपा खांट को परिवादी से 3 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।