मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र मिलने के बाद से ही पुलिस ने दोनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पत्र में लिखा था कि मूसेवाला जैसे हाल करेंगे, ऐसे में पुलिस ने इसे लेकर लॉरेंस विश्नोई से भी पूछताछ की है।
जानकारी के अनुसार सलमान खान के पिता सलीम खान सुबह जॉगिंग के लिए जाते हैं। जॉगिंग कर वे एक बैंच पर बैठते हैं। सलीम खान सुबह जब बैंच पर बैठे तो उन्हें वहां एक पत्र रखा हुआ मिला। इस पत्र में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान के नाम लिखा हुआ है और पत्र में इन दोनों को धमकी दी जाती है कि वे जल्द ही पंजाबी गायक सिद्धू मूस वाला बन जाएंगे।
लेटर के नीचे दो शॉर्ट सिग्नेचर में लिखा “एलबी” और “जीबी”
लेटर के आखिरी में हस्ताक्षर जैसे एलबी और जीबी शब्द लिखे हैं। एलबी का मतलब लॉरेंस विश्नोई और जीबी का मतलब गोल्डी बरार भी हो सकता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर धमकीभरा पत्र बैंच पर रखने वाले आरोपी की तलाश कर रही है और सलमान खान व उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
गौरतलब है कि सिंगर मूसेवाला की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी।