जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने मंगलवार को दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम देते हुए राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के कनिष्ठ सहायक नंदकिशोर शर्मा, प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज के दलाल बंशीलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया है, तो दूसरी कार्रवाई में आयकर अधिकारियों के लिए रिश्वत ले रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट पुनीत मोहनोत को गिरफ्तार किया है।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के कनिष्ठ सहायक जयपुर निवासी नंद किशोर शर्मा और नर्सिंग कॉलेज के दलाल भीलवाड़ा निवासी बंशीलाल गुर्जर को 1 लाख 90 हजार रूपए रिश्वत लेते-देते गिरफ्तार किया है। दोनों ही अलग-अलग मामलों में संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
रिश्वत लेने वाले और देने वाले दोनों के फोन कॉल की निगरानी हुई
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया एसीबी को सूचना थी कि राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अधिकारी-कर्मचारी नर्सिंग कॉलेज को मान्यता देने, सीट बढ़वाने, निरीक्षण में नियमों की शिथिलता रखने के नाम से प्राइवेट पैरामेडिकल और नर्सिंग कॉलेजों से रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
एसीबी टीम ने राजस्थान नर्सिंग काउंसिल के अधिकारियों-कर्मचारियों की निगरानी की। निगरानी में पता चला कि आज दलाल बंशीलाल गुर्जर जगतपुरा स्थित इर्शाद मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल एंड नर्सिंग एजुकेशन की तरफ से काउंसिल के कनिष्ठ सहायक नंद किशोर शर्मा को रिश्वत देने आ रहा है।
एसीबी टीम ने राजस्थान काउंसिल परिसर पर नजर रखी। जैसे ही बंशीलाल गुर्जर काउंसिल के अंदर गया और उसने कनिष्ठ सहायक नंद किशोर शर्मा को रिश्वत के 1 लाख 90 हजार रूपए दिए, एसीबी टीम ने वहां दबिश देकर दोनों को रिश्वत लेने और देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
संभावना जताई जा रही है कि दलाल बंशीलाल अन्य नर्सिंग कॉलेजों के लिए भी राजस्थान नर्सिंग काउंसिल में रिश्वत लेने-देने की दलाली करता था।
केस फाइल में सैटलमेंट कराने के नाम से सीए ले रहा था रिश्वत
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि जयपुर के मालवीय नगर निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए पुनीत मोहनोत को 2 लाख रूपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। परिवादी ने सीए के खिलाफ एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि परिवादी की फर्म के विरूद्ध आयकर विभाग में एक फाइल चल रही है। इस फाइल के निस्तारण की एवज में सीए पुनीत मोहनोत आयकर अधिकारियों के लिए 5 लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा है और परेशान कर रहा है।
सत्यापन में शिकायत की पुष्टि हुई। इस पर आज मंगलवार को एसीबी टीम ने ट्रेप आयोजित किया। सीएम पुनीत मोहनोत ने जैसे ही परिवादी से रिश्वत राशि के 2 लाख रूपए प्राप्त किए, एसीबी टीम ने उसे धरदबोचा। एसीबी टीम मामले में आयकर अधिकारियों की भूमिका की जांच कर रही है, जिसके लिए सीए रिश्वत ले रहा था।