कैशियर के घर से मिले 50 लाख रूपए नकद
जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने शुक्रवार रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल और राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी में चल रहे भ्रष्टाचार के गिरोह का भांडाफोड़ किया है।
एसीबी ने शुक्रवार रात सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा, राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी (RMRS) के प्रभारी डॉ. अधोकक्षाज जोशी, कैशियर अजय शर्मा और सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा को 15.6 लाख रूपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
हर भुगतान पर मांगा जाता है बिल का 3 प्रतिशत कमीशन
एसीबी महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी ऑफिस में परिवादी ने शिकायत दी थी कि वह निजी अस्पताल का संचालन करता है, उसके हॉस्पिटल द्वारा सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में पीपीपी मॉडल पर रेडियशन थैरेपी की मशीन लगाई थी। जिसका करीब 5 करोड़ रूपये का भुगतान होना शेष है।
सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर के वित्तिय सलाहकार बृजभूषण शर्मा और आरएमआरएस के अधिकारी इस राशि के भुगतान की एवज में 15 लाख रूपये रिश्वत राशि बतौर कमिशन मांग रहे हैं और रिश्वत नहीं देने पर परेशान किया जा रहा है।
एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में एडिएसपी आहद खान की टीम ने शिकायत सत्यापन किया तो बृजभूषण शर्मा सहित आरएमआरएस के अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस पर शुक्रवार रात एसीबी की तीन टीमों ने एक साथ ट्रेप आयोजित किया।
एसीबी टीमों ने एक साथ रात को घूसखोरों के घर दबिश देकर धरदबोचा
एसीबी की एक टीम एसएमएस हॉस्पिटल के वित्तीय सलाहकार बृजभूषण शर्मा के घर पहुंची, जैसे ही बृजभूषण शर्मा ने परिवादी से रिश्वत के 7 लाख 80 हजार रूपए लिए, एसीबी ने दबिश देकर उसे धरदबोचा।
वहीं दूसरी टीम आरएमआरएस के कैशियर अजय शर्मा के घर के आस-पास पहुंची। कैशियर अजय शर्मा रिश्वत के 7 लाख 80 हजार रूपए आरएमआरएस के प्रभारी डॉक्टर अधोक्षाज जोशी और सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा के लिए ले रहा था। यहां जैसे ही अजय शर्मा ने परिवादी से रिश्वत के 7 लाख 80 हजार रूपए प्राप्त किए, एसीबी टीम ने दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
अजय शर्मा के गिरफ्तार होते ही एसीबी की दो टीमों ने आरएमआरएस प्रभारी डॉक्टर अधोकक्षाज जोशी और सहायक लेखाधिकारी प्रकाश शर्मा के घर पर दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कैशियर के घर की तलाशी में मिले 50 लाख रूपए
एसीबी टीम ने कैशियर अजय शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद उसके घर की तलाशी ली। जहां टीम को 50 लाख रूपए कैश बरामद हुआ। इस राशि के बारे में कैशियर अजय शर्मा कोई जवाब नहीं दे सके।