
नई दिल्ली,(एआर लाइव न्यूज)। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर सबको चौंका दिया। उन्होंने 44 अरब डॉलर में हुई ट्विटर डील को होल्ड करने का ट्वीट किया। इसके पीछे ट्विटर के फेक और स्पैम अकाउंट कैलकुलेशन को मुख्य वजह बताया जा रहा है।
कुछ दिनों पूर्व ही एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने की डील की थी। लेकिन अब डील फाइनल होने से पहले मस्क ने डील को होल्ड पर रखने का ट्वीट किया है। उनका कहना है कि ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट क्या वाकई 5 प्रतिशत से कम हैं। इसके सही कैलकुलेशन की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। डील होल्ड की जानकारी सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री-मार्केट में 20% से ज्यादा टूट गए।
बीते दिनों ट्विटर ने अपनी फाइलिंग में बताया था कि 2022 की पहली तिमाही उसके मोनेटाइजेबल डेली एक्टिव यूजर्स में स्पैम अकाउंट की संख्या 5 प्रतिशत से कम है। हालां कि कंपनी ने यह भी कहा था कि ये अनुमान है और स्पैम अकाउंट की संख्या ज्यादा भी हो सकती है।
