सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा स्टारर वेब सीरीज 6 मई को डिज़्नी प्लस होटस्टार पर होगी रिलीज़
मुंबई,(एआर लाइव न्यूज)। डिज़्नी हॉट स्टार अपनी लेटेस्ट सीरीज “होम शांति” के साथ दर्शकों के लिए दिल छू लेने वाला ड्रामा लेकर आया है। अभिनेता सुप्रिया पाठक और मनोज पाहवा इस शो में पारिवारिक कैमिस्ट्री साझा करते नजर आएंगे, जो परिवार और दोस्तों के साथ इसे एन्जॉय करने के लिए एक सॉफ्ट वॉच बनाने वाला है। पॉशम-पा पिक्चर्स द्वारा निर्मित यह सीरीज 6 मई को रिलीज होगी।
आकांक्षा दुआ द्वारा निर्देशित, स्लाइस ऑफ लाइफ ड्रामा जोशी परिवार के पहली बार घर के मालिक बनने के लंबे-लंबे सपनों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस सीरीज में जोशी की नई पीढ़ी के रूप में अभिनेता चकोरी द्विवेदी और पूजन छाबड़ा भी हैं। साथ ही इस सीरीज को अक्षय अस्थाना, आकांक्षा दुआ, निधि बिष्ट, मयंक पांडे, निखिल सचान और सौरभ खन्ना ने लिखा है।
अभिनेता मनोज पाहवा और अभिनेत्री सुप्रिया पाठक का कहना है कि ये शो आपको परिवार में साझा की गई उन छोटी-छोटी घनिष्ठता पर ध्यान देने के लिए प्रेरित करता है। हम सभी उन परिवारों के बारे में जानते हैं जो एक दिन एक घर के मालिक होने का सपना देखते हैं। इस सीरीज में काम करना बहुत अच्छा समय थाए खास कर के मनोज के साथ मेरी केमिस्ट्री ने मुझे बहुत उत्साहित कर दिया था। सेट एक परिवार की तरह महसूस होता था।