सीएम गहलोत का मानवीय निर्णय
जयपुर(एआर लाइव न्यूज)। यूक्रेन से अपने निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों के टिकट राशि का राजस्थान सरकार पुनर्भरण करेगी। सीएम अशोक गहलोत ने मानवता के नाते यह अहम निर्णय लिया है।
गहलोत ने शनिवार को घोषणा की है कि यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के हालात के दौरान विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी के बाद निजी खर्च से वतन वापस आने वाले राजस्थानियों की टिकट राशि का पुनर्भरण किया जाएगा। राजस्थान सरकार दिल्ली, मुंबई और अन्य एयरपोर्ट पर आने वाले राजस्थानियों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी करेंगी। इसके लिए राजस्थान फाउंडेशन को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है।