भाजयुमो के शहर अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष के ऑफिस के बाहर किया हमला
उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। शहर के भुपालपुरा क्षेत्र में गुरुवार को फिल्मी स्टाईल मेंं भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व शहर जिलाध्यक्ष गजेंद्र भंडारी और मोर्चा के वर्तमान शहर महामंत्री हिमांशु बागड़ी पर अध्यक्ष सनी पोखरणा ने कुछ युवकों के साथ मिलकर हमला बोल दिया। इस घटना में बागड़ी घायल हो गए जबकि भंडारी को जान बचाकर भागना पड़ा।
भंडारी ने पास ही भाजपा की एक महिला नेता के ऑफिस मेंं शरण लेकर अपने आपको सुरक्षित किया। भंडारी ने युवा मोर्चा के शहर जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरना और उसके साथियों पर यह हमला करने का आरोप लगाया है। देर शाम इस मामले की भुपालपुरा थाने में रिपोर्ट भी दी गई।
भंडारी ने कहा फुटेज में सनी पोखरणा हमला करते हुए दिख रहे
घटनाक्रम अनुसार भुपालपुरा में गजेंद्र भंडारी के ऑफिस के बाहर हिमांशु बागड़ी अपने कुछ साथियों के साथ बातें कर रहे थे। इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियों आकर रूकी। गाड़ी रूकते ही कुछ युवक हाथ में तलवारें लिए भंडारी और बागड़ी पर लपके। बागड़ी के साथ मारपीट करने के साथ ही यहां खड़ी बागड़ी की कार के कांच भी फोड़ दिए।
भंडारी ने बताया कि हमला करने वालों में युवा मोर्चा शहर जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरना भी शामिल है। यह पूरी घटना भंडारी के ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड भी हुई है। बागड़ी सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके है। इस घटना के बाद भंडारी ने भाजपा नेताओं को जानकारी देकर सन्नी पोखरना को पद से हटाने की मांग की है।