उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने मंगलवार को उदयपुर के इंदिरा आईवीएफ पर छापा मारा है। सेंट्रल जीएसटी की दिल्ली और राजस्थान की टीमें संयुक्त कार्यवाही कर रही हैं। टीमों ने इंदिरा आईवीएफ #IndiraIVF के कुम्हारों के भट्टा स्थित सेंटर और कार्यालय से महत्वपूर्ण दस्तावेज प्राप्त किए हैं और उनकी जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इंदिरा आईवीएफ के बड़ी कर चोरी का खुलासा हो सकता है।
सीजीएसटी #CGST से प्राप्त सूचना के अनुसार कार्रवाई जारी है और यह कल सुबह तक जारी रह सकती है। इंदिरा आईवीएफ के देशभर में कई ब्रांच हैं, लेकिन इनका मुख्यालय उदयपुर स्थित कार्यालय ही हैं। ऐसे में सेंट्रल जीएसटी की टीमें कुम्हारों के भट्टा स्थित इंदिरा आईवीएफ सेंटर कार्यालय पर हैं।