उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। मेवाड़ के उभरते हुए कलाकार देव मेनारिया साजिश फिल्म में मुग्धा गोडसे के साथ नजर आएंगे।
एक्ट्रेस मुग्धा बॉलीवुड में कई फिल्मों मेंंं काम कर चुकी है और अब मेवाड़ के अभिनेता देव मेनारिया के साथ साजिश फिल्म में नजर आएगी। इस फिल्म की कहानी रियल लाइफ पर आधारित हंै जो यह बताती हैं कि आज के बच्चे अपराध की तरफ जा रहे है उसके लिए शासन और प्रशासन किस प्रकार मिल कर क्राइम को खत्म करते हैं।
पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभा रहे मेनारिया
मुग्धा गोड़से इस फिल्म में पुलिस कमिश्नर के रोल में नजर आएगी और देव मेनारिया पुलिस इंस्पेक्टर के रूप में। रजा मुराद और शाहबाज खान विलन की भूमिका निभाएंग जबकि रूतपना ऐश्वर्य रिपोर्टर की भूमिका में मुख्य अभिनेत्री हैं। फिल्म में सह कलाकार की भूमिका में मुश्ताक खान, नीरज भर्जध्वज, समीरा संधू, श्रीराज नायर और श्रेया नजर आएंगे।
इसी साल यह फिल्म रिलीज होगी।
फिल्म के डायरेक्टर हीरालाल खत्री और प्रोड्यूसर करनाल एसएस पटनायक व देव मेनारिया हैं। बड़ौदा गुजरात और उत्तराखंड में कई जगह इस फिल्म के दृश्य फिल्माएं जा रहे हैं। इसी साल यह फिल्म रिलीज होगी।