एआर लाइव न्यूज। लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में किसानों की गाड़ियों से कुचलकर हत्या करने के मामले में सोमवार को यूपी पुलिस की एसआईटी ने चार्जशीट पेश कर दी है। एसआईटी ने 5000 पन्नों की चार्जशीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है।
मामले में कुल 14 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास भी शामिल हैं, साथ ही वीरेन्द्र शुक्ल नाम के व्यक्ति को साक्ष्म मिटाने का आरोपी बनाया है।
वीडियो की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने पर दाखिल की चार्जशीट
सोमवार को एसआईटी स्टील के बक्से में 5000 पन्नों की चार्जशीट लेकर सीजेएम कोर्ट पहुंची और चार्जशीट दाखिल की। एसआईटी ने मामले की जांच कर अभियुक्तों के मोबाइल, बरामद किए गए हथियार और घटना से जुड़े तमाम वीडियो की फॉरेंसिक जांच करवाई थी। एसआईटी को इनकी जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसे चार्जशीट में बतौर साक्ष्य शामिल किया गया है। इन रिपोर्ट के आने के बाद एसआईटी ने चार्जशीट पेश की है।
क्या था मामला
3 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर ज़िले के तिकुनियां कस्बे में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का किसान विरोध कर रहे थे, तभी कथित तौर पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र से जुड़े लोगों ने किसानों पर गाड़ियां चढ़ा दी थीं। इसमें चार किसानों और एक पत्रकार की गाड़ियों से कुचलने से मौत हुई थी।
जबकि मौके पर मौजूद भीड़ ने कारों में सवार तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। 3 लोगों की पीट-पीट कर हुई हत्या मामले की भी पुलिस अलग से जांच कर रही है और इसमें भी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।