लखनऊ,(एआर लाइव न्यूज)। उत्तर प्रदेश के चुनाव से पहले सपा नेता अखिलेश यादव के करीबी पम्पी जैन पर शुक्रवार को आयकर कार्रवाई हुई। आयकर विभाग की टीमों ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी इत्र व्यापारी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के घर, कार्यालय सहित अन्य ठिकानों पर आयकर छापा मारा।
आयकर टीमों ने लखनऊ, कन्नौज, कानपुर, नोएडा, हाथरस सहित 50 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की और अघोषित आय से संबंधित दस्तावेज जुटाए। इनके यहां भी बड़ी मात्रा में अघोषित आय के उजागर होने की संभावना है। पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी, उनके फाइनेंसर बताए जाते हैं और सपा से एमएलसी भी हैं। पम्पी जैन ने ही 2022 के लिए 22 फूलों से बना समाजवादी इत्र लॉन्च किया था।
गौरतलब है कि बीते दिनों पीयूष जैन के यहां भी छापा पड़ा था और करोड़ों की बेनामी सम्पत्ति मिली थी। खास बात यह है कि पीयूष जैन और पम्पी जैन एक ही मोहल्ले में रहते हैं। उस मोहल्ले में अधिकांश लोग पान मसाले के एसेन्स और इत्र का कारोबार करते हैं। पीयूष जैन एसेंसे का कारोबारी है जबकि पम्पी जैन इत्र के बड़े बिजनेसमैन हैं। यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक इनका कारोबार है।
इत्र कारोबारियों में हड़कंप, नहीं खुले ऑफिस
पम्पी जैन पर हुई आयकर कार्यवाही से इत्र कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। कानपुर के एक्सप्रेस-वे पर पम्पी जैन सहित कई इत्र कारोबारियों के ऑफिस हैं। जैसे ही कारोबारियों में पम्पी जैन के ऑफिस पर आयकर टीम के छापे की जानकारी मिली, डर के कारण कईयों ने अपने ऑफिस ही नहीं खोले। पम्पी जैन के अलावा एक और इत्र कारोबारी मलिक मियां के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है।