जयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। नए साल के स्वागत से पहले सर्दी राजस्थान के कई शहरों में अपने तेवर दिखाएं हुए हैं। आठ शहरों में रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे आने से आमजन पर सीधा असर नजर आने लगा हैं। उदयपुर में रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है, लेकिन शीतलहर चलने से ठिठुरन बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान में न्यूनतम तापमान सबसे कम सीकर के फतहपुर में 0.7 डिग्री सेल्सियस रहा। उदयपुर में न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री रहा, एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री था। इधर ठंड के बावजूद उदयपुर सहित राजस्थान के कई प्रमुख पर्यटन शहरों में पर्यटकों की चहल पहल बनी हुई हैं।
मौसम विभाग ने नए साल के पहले सप्ताह में मेवाड़ सहित राजस्थान में कई जगह बारिश का अनुमान लगाया हुआ हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में ठंड का असर और तेज होने की संभावना भी बनी हुई हैं।
इन शहरों में 5 डिग्री से कम हैं रात का तापमान
- फतहपुर : 0.7
- करोली : 1.1
- सांगरिया हनुमानगढ़ : 2.9
- चुरू : 3.2
- अलवर : 3.4
- सीकर : 3.8
- पिलानी : 4.9
- नागौर : 5.0