उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो के आगामी 3 जनवरी से शुरू हो रहे कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्कूल की फोटो आईडी से भी रजिस्ट्रेशन हो सकेगा। रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 2022 से शुरू होगा। बच्चों के कोविड टीकाकरण के लिए उनकी जन्म तिथि 2007 से पूर्व की होनी चाहिए।
सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड या राशन कार्ड में से किसी भी फोटो आईडी से COWIN में रजिस्ट्रेशन हो सकता है, यदि इनमें से कोई फोटो आईडी नहीं है, तो स्कूल की फोटो आईडी से भी रजिस्ट्रेशन होगा।
बच्चों के केवल कोवैक्सीन वैक्सीन ही लगाई जाएगी। रजिस्ट्रेशन के बाद 3 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन सेशन के लिये ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा सकते है, या ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर भी बच्चों को वैक्सीन लगवाई जा सकेगी।
इनके लगेगी प्रिकॉशन डोज
- 10 जनवरी 2022 से स्वास्थ्यकर्मी फ्रंटलाईन वर्कर्स जिन्होंने कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है, को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगाई जायेगी। यह प्रिकॉशन डोज लाभार्थी के द्वितीय डोज लेने के 9 माह (39 सप्ताह) बाद लगाई जायेगी।
- फ्रंटलाईन वर्कर जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई जानी है, उनको प्राथमिकता से प्रिकॉशन डोज देना सुनिश्चित करें।
- 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों को चिकित्सक की सलाह पर जिन्होने कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम एवं द्वितीय डोज प्राप्त कर ली है, को कोविड वैक्सीनेशन की प्रिकॉशन डोज लगाई जायेगी, यह प्रिकॉशन डोज लाभार्थी को द्वितीय डोज लेने के 9 माह (39 सप्ताह) बाद 10 जनवरी 2022 से लगाई जायेगी।
- 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के रोगग्रस्त व्यक्तियों को चिकित्सक द्वारा जारी किसी भी प्रकार के प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी।