उदयपुर,(एआर लाइव न्यूज)। उदयपुर में पिछले दिनों कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए 73 वर्षीय बुजुर्ग की शुक्रवार को मौत हो गयी। बुजुर्ग की 15 दिसंबर को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, वहीं 21 दिसंबर और 25 दिसंबर को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी।
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने से उन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती रखा गया था। कोरोना के बाद पोस्ट कोविड हुए निमोनिया, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर से वे पीड़ित थे और इन सब के बीच शुक्रवार को उनकी मौत हो गयी है।
सुनिए सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश खराड़ी ने बुजुर्ग की मौत को लेकर क्या कहा
सीएमएचओ ने कहा कि बुजुर्ग की मौत कोरोना से तो नहीं कही जा सकती है, क्यों कि उनकी दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी थी। उनकी मृत्यु को पोस्ट कोविड डेथ माना जा सकता है। गौरतलब है कि अब तक उदयपुर में कोरोना के 18 एक्टिव केस हैं। हर दिन 2-3 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। जिले में 4 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित मिल चुके हैं।