सीएम ने दिए कड़े संकेत
जयपुर(एआर लाइव न्यूज)। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों के खिलाफ राज्य सरकार आगामी 3 जनवरी बाद कभी भी सख्ती कर सकती हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बात के संकेत दे दिए हैं।
गहलोत ने गुरुवार को जयपुर में ओटीएस परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हम वैक्सीनेशन के लिए अभियान चलाएंगे। लोगों को एक अवसर दे रहे हैं कि वो खुद अपने हिसाब से आगे आएं और अनुशासन की पालना करें, 3 तारीख के बाद में सरकार को सख्ती करनी पड़ सकती हैं। क्योंकि दिल्ली, मध्यप्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, सब लोगों ने सख्ती कर दी हैं। जनता ने पहले भी साथ दिया हैं वैसा साथ अब भी दे तभी हम कोरोना से लड़ाई लड़ सकेंगे।
वैक्सीन लगवाना तो अनिवार्य होना चाहिए।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैक्सीन लगवाना तो अनिवार्य होना चाहिए। राजस्थान में यह तक कर दिया है कि हेल्पलाइन नंबर 181 पर जो इत्तिला करेगा और 10 लोग एकत्र होंगे उस मोहल्ले में, उस परिवार में तो सीएमएचओ खुद टीम भेजकर वहीं पर उनका वैक्सीनेशन करेंगे। प्रीकॉशन डोज में जो 9 महीने का गैप रखा है भारत सरकार ने उस पर आप क्या सोचते हैं?। इसके जवाब में गहलोत ने कहा कि साइंटिस्ट्स और डॉक्टर्स तो यही कहते हैं कि 6 महीने का गैप कम से कम होना चाहिए। केंद्र सरकार साइंटिस्ट्स और डॉक्टर्स की राय के अनुसार सारे फैसले करें।
हमने दूसरी लहर की भयावह तस्वीर भी देखी हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कैसी भी तीसरी लहर आ जाए, तब भी हमारी पूरी तैयारी हैं, वो तो एक पक्ष हुआ, परंतु जो ये नया वेरिएंट आया हैं ओमिक्रॉन को वो करीब-करीब 115 मुल्कों में फैल चुका हैं, बहुत तेजी से फैलता है, हालांकि इसमें मृत्यु दर बहुत कम हैं, परंतु एक्सपट्र्स कहते हैं कि कब इसका रूप बदल जाए, किसी को नहीं मालूम है। इसलिए हर नागरिक का फर्ज बनता है कि वो वैक्सीन लगवाए, मास्क पहने, डिस्टेंसिंग मेंटेन करे। हमने दूसरी लहर की भयावह तस्वीर भी देखी हैं। इसलिए सभी को सावचेत रहना पड़ेगा।