कुल 9 पदक जीतकर भारत का नाम किया रोशन
उदयपुर(एआर लाइव न्यूज)। तुर्की के इस्तांबुल शहर में चल रही एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिपके पांचवे दिन बुधवार को उदयपुर के पावर लिफ्टर गौरव साहू ने 53 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में बेंच प्रेस में 80 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।
राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया कि एशियन चैंपियनशिप में गौरव साहू का यह तीसरा ऑवर आल गोल्ड मैडल हैं। गौरव ने आज पांचवे दिन एशियन बेंच प्रेस चैंपियनशिप में 53 किलोग्राम जूनियर भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता।
आज एशियन चैंपियनशिप में उनका आखिरी मैच था। गौरव ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीनों मुकाबले में कुल सात स्वर्ण व दो रजत पदक सहित कुल 9 पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया हैं।
1 जनवरी को उदयपुर पहुंचेंगे गौरव
गौरव साहू 1 जनवरी को डबोक एयरपोर्ट पर उदयपुर पहुंचेंगे। जहां उनका राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ व जिला पावरलिफ्टिंग संघ की और से स्वागत किया जाएगा। यहां से रैली के रूप में उनको लव-कुश इनडोर स्टेडियम ले जाया जाएगा। जहां पर राजस्थान राज्य पावरलिफ्टिंग संघ की और से सम्मान होगा। मुख्य अतिथि पावरलिफ्टिंग इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन अवॉर्डी पीजे जोसफ व पावरलिफ्टिंग इंडिया के संयुक्त सचिव कृष्णा साहू होंगे।