
उदयपुर(ARLive news)। मानसून ने राजस्थान से विदा होने की तैयारी कर ली हैं। 6 अक्टूबर से राज्य के कुछ भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की शुरुआत होने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हैं। इस साल 18 जून को मेवाड़-हाड़ौती के रास्ते मानसून ने राजस्थान में प्रवेश किया था।
मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा अनुमान के अनुसार 5 अक्टूबर से वायुमंडल के निचले स्तरों में एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन का विकास होने की प्रबल संभावना है। इसके प्रभाव में राज्य में नमी व बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। उपरोक्त स्थितियां होने से 6 अक्टूबर से राज्य के कुछ भागों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी की शुरुआत होने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल है।

मेवाड़ में 4 अक्टूबर तक छुटपुट बारिश हो सकती
पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, और कोटा संभाग के जिलों में 1 से 4 अक्टूबर के दौरान कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने तथा 5 अक्टूबर से मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के जिलों में 1 और 2 अक्टूबर के दौरान कुछ जगह मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।