
उदयपुर(ARLive news)। सीसारमा नदी से आवक बनी रहने से स्वरूपसागर देर रात छलक गया। स्वरूपसागर की रपट से पानी गिरना शुरू होकर उदयसागर की तरफ बढ़ गया हैं।
सीसारमा से पीछोला और मदार नहर से फतेहसागर में आवक बनी रहने से दोनों झीलों का गेज मंगलवार को 11-11 फीट होकर एक लेवल पर आ गया हैं। स्वरूपसागर छलक गया है, हालांकि अभी इसकी पूरी रपट से रफ्तार से पानी गिरना शुरू नहीं हुआ है। फतेहसागर का गेज 11 फीट हो गया है और मदार नहर से आवक बनी रहने से इसके खाली किनारे अब पानी से ढक चुके है।


मदार छोटा डेढ़ फीट ही खाली

मदार बड़ा तालाब पर चादर चल रही है और मदार छोटा तालाब अब डेढ़ फीट ही खाली हैं।रात भर में आधा फीट पानी और आने से मदार छोटा तालाब पर भी चादर चलने की उम्मीद बढ़ती जा रही है। इसका फतेहसागर को फायदा होगा।