
निलंबित 13 अन्य सरकारी कर्मचारियों में राजसमंद और डूंगरपुर के 4 अध्यापक भी शामिल
उदयपुर(ARLive news)। रीट परीक्षा में सक्रिय रहे नकल गिरोह से जुड़े सरकारी अफसरों पर सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। संदिग्ध भूमिका की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग ने एक जिला शिक्षा अधिकारी और शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इनमें राजसमंद और डूंगरपुर के सरकारी टीचर भी शामिल है।
राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग के शासन उप सचिव मो. सलीम खान ने मंगलवार को आदेश जारी कर सवाई माधोपुर के प्रा० शिक्षा जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) राधेश्याम मीणा, को रीट परीक्षा- 2021 में सन्देहास्पद भूमिका होने के कारण निलम्बित किया है।। निलम्बन काल में इनका मुख्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर होगा।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रीट परीक्षा में नक़ल गिरोह पर पहला एक्शन लेते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी,सवाई माधोपुर राधेश्याम मीणा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। अब आगे पुलिस जाँच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के उपरांत इनकी सरकारी सेवा से बर्खास्तगी होगी। अभी और ऐक्शन होना बाक़ी है, कोई दोषी नहीं बचेगा।
शिक्षा विभाग के 13 कर्मचारियों की भी संदिग्ध भूमिका की सूचना मिली थी जिस पर ऐक्शन लेते हुए सभी इनको भी निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस जाँच रिपोर्ट में दोष सिद्ध होने के उपरांत इनकी सरकारी सेवा से बर्खास्तगी होगी।
