मुंबई,(ARLive news)। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने पिछले साल अपने सॉन्ग फिल्हाल से खूब लोगों का दिल जीता था। यह गाना हर छोटे-बड़े की जुबान पर छा गया था। अब जल्द ही उनकी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘फिल्हाल 2’ रिलीज होने जा रहा है , जिसका एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है।
अक्षय कुमार ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो ‘फिल्हाल 2’ के फर्स्ट लुक को पिछले दिनों रिलीज किया था। अब इस गाने से जुड़े दूसरे पोस्टर को रिलीज किया गया है। पोस्टर देखने के बाद फैंस इस गाने के वीडियो को देखने के लिए बेताब हैं। इस पोस्टर में अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आ रही हैं।
गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल और म्यूजिक जानी ने दिया है। अक्षय कुमार ने गाने का दूसरा पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कुछ कहानियां हमेशा हमारे साथ रहती हैं। ‘फिलहाल 2 मोहब्बत’ का टीजर 30 जून को रिलीज हो रहा है।