जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में वैक्सीनेशन के इंतजार में बैठे युवा-वर्ग के लोगों को शायद और इंतजार करना पड़ेगा। क्यों कि 1 मई से राज्य में 35-44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को ही वैक्सीन लगेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 1 मई से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन प्रारंभ नहीं किया जा सकता है। सीरम इंस्टीट्यूट ने राजस्थान को फिलहाल 3 लाख डोज देने पर सहमति दी है। इसलिए 1 मई से राज्य में 35 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों को ही वैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन की शुरुआत उन 11 जिला मुख्यालयों से की जा रही है जो कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है।
डॉक्टर शर्मा ने कहा कि जिन 11 जिला मुख्यालयों से 45 वर्ष से कम आयुवर्ग के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारंभ होना है उनमें जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, अलवर, धौलपुर, भीलवाड़ा, कोटा, सीकर और पाली शामिल है।
7 करोड़ डोज की आवश्यकता
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 18-45 वर्ष आयुवर्ग के करीब 3.25 करोड़ लोग है। इसलिए प्रदेश को 7 करोड़ वैक्सीन डोज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन नहीं मिलने के कारण फिलहाल सभी का वैकसीनेशन नहीं किया जा सकता। जब वैक्सीन की सप्लाई नियमित होगी तब तय आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होगा।
चिकित्सा मंत्री ने क्या कहा सुनिए