उदयपुर,(ARLive news)। उदयपुर में हर दिन कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते उदयपुर के एक भी हाॅस्पिटल में आज की तारीख में आईसीयू बैड खाली नहीं हैं। हाॅस्पिटल्स में न तो आईसीयू वेंटीलेटर बैड उपलब्ध हैं और न ही आईसीयू नाॅन वेंटीलेटर बेड खाली हैं। सरकारी अस्पतालों की हालत यह हो गयी है कि वेंटीलेटर तो दूर यहां ऑक्सीजन बेड भी खाली नहीं हैं। ऐसे में अब जो मरीज आ रहे हैं, उन्हें मजबूरन कुर्सी पर बैठा कर ऑक्सीजन देनी पड़ रही है, ताकि उनकी सांसे चलती रहें।
प्रशासन ने बेड उपलब्धता की जानकारी अधिकृत वेबसाइट https://sites.google.com/view/covidudr/home पर भी अपडेट की हुई है। उदयपुर के हालात अब डराने वाले हो गए हैं, क्यों कि संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन बार-बार यही अपील कर रहा है कि आमजन दूध-सब्जी के बहाने भी बार-बार घर से बाहर न निकलें और कोरोना प्रोटोकाॅल की पालना करें।