जयपुर,(ARLive news)। राजस्थान में आज कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा भयावह स्थिति में पहुंच गया है। राज्य में आज गुरूवार को 158 संक्रमितों की मौत हुई। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौतों का आंकड़ा 100 से कम ही था, लेकिन आज गुरूवार को राज्य में 158 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा। इसमें सर्वाधिक जयपुर में 32, जोधपुर में 30, उदयपुर में 12, सीकर में 10 और बीकानेर में 10 संक्रमितों की मौत हुई है।
राज्य में आज 10964 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। वहीं राज्य में आज 17269 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें सर्वाधिक जयपुर में 3602, जोधपुर में 2036, उदयपुर में 1105 और अलवर में 1101 संक्रमित मिले हैं। राज्य में एक्टिव केस 169519 हो गयी है।
उदयपुर में 11214 एक्टिव केस
उदयपुर जिले में आज 4237 लोगों की कोरोना जांच में 1105 संक्रमित पाए गए हैं। इससे जिले में 11214 एक्टिव केस हो गए हैं, इसमें 9917 होम आईसोलेशन में हैं और बाकि हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। आज जिले में 1213 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। 1105 संक्रमितों में 663 शहरी क्षेत्र और 442 ग्रामीण क्षेत्र से हैं, इसमें 64 कोरोना वाॅरियर्स हैं, जो संक्रमण की चपेट में आए हैं।
अन्य खबरों के लिए वेबसाइट के होमपेज https://www.arlivenews.com पर जाएं